रघुवीर स्कारलेट मार्केट में एजेंट्स का स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न
बिल्डर चंदूभाई कोराट द्वारा एजेंट एसोसिएशन के लिए ऑफिस की घोषणा

सूरत। सारोली-गोडादरा स्थित रघुवीर स्कारलेट मार्केट में आज टेक्सटाइल एजेंट्स व व्यापारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक एजेंट्स की उपस्थिति रही। सभी ने इस अति-आधुनिक मार्केट का अवलोकन किया और सुविधाओं की सराहना की।मार्केट की हर दुकान से माल की आवाजाही हेतु पृथक और आधुनिक गुड्स लिफ्ट,विशाल पार्किंग एरिया व लॉजिस्टिक्स फ्रेंडली डिजाइन,फायर फाइटिंग की अत्याधुनिक सेंट्रल सिस्टम,ग्रीन कांसेप्ट के साथ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था,हर फ़्लोर पर ओपन लोन तथा शांति का वातावरण,दो प्रमुख सड़को से डायरेक्ट कनेक्टिविटी के साथ 20 लाख वर्गफुट में फैला इंडस्ट्रीयल मार्केट व्यापार को नई उड़ान देने जैसा है।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी और खुशखबरी भरी घोषणा मार्केट के बिल्डर श्री चंदूभाई कोराट ने की। उन्होंने रघुवीर स्कारलेट मार्केट में एजेंट्स एसोसिएशन के लिए एक समर्पित ऑफिस देने की घोषणा की, जिससे एजेंटों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी।
श्री कोराट ने कहा कि सूरत की 240 से अधिक टेक्सटाइल मार्केट्स में 6,000 से ज्यादा एजेंट्स कार्यरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी मार्केट में ऐसा सम्मान नहीं मिला। जबकि यही एजेंट्स करोड़ों का व्यापार करवाते हैं और पूरे टेक्सटाइल व्यापार की रीढ़ हैं।
एजेंट्स की वर्षों पुरानी आवश्यकता को समझते हुए बिल्डर चंदूभाई द्वारा ऑफिस की व्यवस्था करने पर सभी उपस्थित एजेंटों ने उनका आभार जताया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।इस आयोजन ने रघुवीर स्कारलेट मार्केट को एजेंट्स के बीच एक नए सम्मान के साथ स्थापित किया है।
इस अवसर पर टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा,महावीर इंटरनेशनल से रमेश बोहरा गणपत भंसाली,एजेंट खिमसिंह राठौड़,,विपुल भाटिया,राजू सिंह,भलाराम चौधरी,चंदनसिंह,मुकेश डागा ब्रोकर विक्रम शेखावत,राजू भाई,बंसी भाई सूर्या फोस्टा डायरेक्टर पुरषोत्तम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।




