
सूरत। रिंगरोड स्थित राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के साथ 18.16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्री सत्यम् फैब्रिक्स फर्म के व्यापारी ने वेरायटी फैशन फर्म से कपड़ा खरीदकर भुगतान किए बिना माल उठा लिया और दुकान बंद कर फरार हो गया।
सलाबतपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पूणागाम नहर के पास रेशमा रो-हाउस सामने स्थित सोनल रेसिडेंसी में रहने वाले दिनेश कुमार मेघराज चांडक राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट में दुकान नंबर 6-7 पर “वेरायटी फैशन” नाम से कपड़े का कारोबार करते हैं। इसी मार्केट में दुकान नंबर 3257-58 पर स्थित “श्री सत्यम् फैब्रिक्स” के व्यापारी महेश शंकरलाल करनानी ने पहले नियमित भुगतान कर विश्वास प्राप्त किया। इसके बाद 24 दिसंबर 2024 से 2 अप्रैल 2025 के बीच कुल ₹18,16,846 कीमत का कपड़ा खरीदा।
लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं कर महेश करनानी ने लगातार बहानेबाजी की और फिर अचानक दुकान बंद कर फरार हो गया।
दीनेशकुमार चांडक की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत श्री सत्यम् फैब्रिक्स के व्यापारी महेश करनानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक हेड कांस्टेबल शक्तिसिंह अजीतसिंह द्वारा की जा रही है।