पालघर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन

पालघर। अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुव्रत समिति, पालघर द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 की प्रतियोगिता का आयोजन दि. 23.7.2025 को पालघर में तीन स्थानों पर ट्विंकल स्टार हाईस्कूल, जिल्हा परिषद मराठी स्कूल व जिल्हा परिषद गुजराती स्कूल में आयोजित हुआ।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता । प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं सभी ने बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुति दी। अणुव्रत समिति अध्यक्ष हितेश सिंघवी ने अपने अणुव्रत के बारे में जानकारी देते हुए निज पर शासन फिर अनुशासन पर विचार रखें। कार्यक्रम की संयोजिका रचना सिंघवी ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती रेणुका बाफना, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री. चतुर जी तलेसरा, महिला मंडल अध्यक्षा रंजना तलेसरा, महिला मंडल मंत्री राजश्री शाह की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में कुल 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। ।