पालघर अणुव्रत समिति अध्यक्ष पद हेतु हितेश सिंघवी का मनोनयन

पालघर। अणुव्रत समिति पालघर का वार्षिक साधारण सदन रविवार, 20 जुलाई 2025 को सायं 8:30 बजे तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत गीत के मंगलाचरण से हुई। सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया।

समिति अध्यक्ष रेणुका बाफना ने स्वागत भाषण में दो वर्षों के कार्यकाल में आयोजित विविध आयोजनों का स्मरण करते हुए सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री रचना सिंघवी ने वर्षभर में आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष रेणुका बाफना ने अपनी कार्यकारिणी को विधिवत रूप से भंग करने की घोषणा की।
तत्पश्चात चुनाव अधिकारी नरेश जी राठौड़ ने निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन करते हुए अणुव्रत समिति के संविधान के प्रावधानों की जानकारी दी। अध्यक्ष पद हेतु केवल हितेश सिंघवी का आवेदन प्राप्त होने के कारण सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा की गई। उपस्थिति जनसमुदाय ने ‘ॐ अर्हम’ की ध्वनि के साथ उनका अभिनंदन किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष हितेश सिंघवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समिति ने जो विश्वास और जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।
सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, सभा मंत्री दिनेश राठौड़, महिला मंडल मंत्री राज




