गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
मुस्कान शाखा द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम
हरियाली तीज का त्यौहार चलो करे धरती माँ का श्रंगार

सूरत।मारवाड़ी युवा मंच मुस्कान शाखा द्वारा हरियाली तीज पर मां धरती को हरा भरा रखने के उद्देश्य से अल्थान में ऑक्सीजन गार्डन एवं मनपा गार्डन में 151 पौधों को लगाया गया ।
पर्यावरण संयोजक शैलजा खेतान ने बताया की इस कार्यक्रम में सूर्यकांत अग्रवाल के साथ साथ राष्ट्रीय सहायक मंत्री श्री प्रकाश जी बिंदल, प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल एवं प्रांतीय पर्यावरण संयोजक राकेश किल्ला उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष नीति बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम को पर्यावरण के सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया मंच परिवार से सचिव रश्मि केड़िया, कोषाध्यक्ष अंजू जैन के साथ साथ पूरी मुस्कान शाखा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।