गुजरातराजस्थानसूरत सिटी

मुम्बई-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस के इंजिन में लगी आग

सेन्द्रा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

शनिवार तड़के सुबह करीब 3 बजे ब्यावर के पास सेन्द्रा रेलवे स्टेशन के निकट एक एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण अजमेर-ब्यावर रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और कई घंटों तक सेवाएं प्रभावित रहीं।

जानकारी के अनुसार, मुंबई के बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन के बीच चलने वाली यह ट्रेन अजमेर की ओर जा रही थी, तभी इंजन के डिब्बे से धुआं निकलता दिखाई दिया। उस वक्त ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। सौभाग्यवश, घटना के समय ट्रेन सेन्द्रा स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही थी, जिसके चलते लोको पायलट और रेल कर्मचारी तुरंत सतर्क हो गए।

धुआं उठता देख यात्रियों ने सबसे पहले रेलवे स्टाफ को जानकारी दी। तुरंत सतर्कता दिखाते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और आपातकालीन निकासी की प्रक्रिया शुरू की गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से नीचे उतार लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह जलता हुआ नजर आ रहा है। रेलवे और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और कूलिंग ऑपरेशन में जुट गईं।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की। बताया गया कि गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन आबूरोड से सुबह 11:30 बजे रवाना की गई, जो निर्धारित समय सुबह 3:45 बजे अजमेर पहुंचने वाली थी। रेलवे प्रवक्ता ने पुष्टि की कि आग सिर्फ इंजन तक ही सीमित रही और यात्री डिब्बों तक नहीं पहुंची।

अजमेर से आपातकालीन टीम, जिसमें इंजीनियर और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण पाने और क्षति का आकलन शुरू कर दिया। घटना के चलते अजमेर-ब्यावर रेलमार्ग पर छह घंटे से अधिक समय तक रेल सेवा स्थगित रही।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल क्षतिग्रस्त इंजन को हटाने और रेलमार्ग पर सामान्य सेवा बहाल करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों की सामान्य आवाजाही पूरी तरह शुरू होने में कई घंटे लग सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button