businessगुजरातसूरत सिटी

लूम्स यूनिट के सेल्स मेंन व दलाल ने कंपनी के साथ की 4.79 करोड़ की ठगी 

मालिक की गैरमौजूदगी में सैल्समेन ने रैकेट रचा,सेल्समेन,दलाल समेत 21 जनों के खिलाफ मामला दर्ज तीन आरोपी गिरफ्तार

सूरत। वीग विव्स प्रा.लि. नामक कपड़ा कंपनी के साथ 4.79 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक अमित सुरजमोहन विग के पिता की बीमारी और तीन बार सर्जरी होने के कारण वे छह माह तक फैक्ट्री नहीं जा सके। इस बीच उनके सूरत स्थित लूम्स यूनिट के सैल्समेन द्रौण खन्ना ने उत्तर प्रदेश के दलाल मोहम्मद रईश और अन्य के साथ मिलकर 19 व्यापारियों को ग्रे कपड़े का माल देकर बड़ी धोखाधड़ी अंजाम दी। सूरत की सचिन जीआईडीसी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मूल के और वर्तमान में वेसु के फ्लोरेंस बिल्डिंग, आगम विवियाना के सामने रहने वाले अमित विग सचिन जीआईडीसी रोड नंबर 58 स्थित प्लॉट नंबर 987 पर वीग विव्स प्रा.लि. नामक कंपनी संचालित करते हैं। वे ग्रे कपड़े का व्यापार करते हैं।

जनवरी 2024 से जुलाई 2024 के बीच उनके पिता की तबीयत गंभीर रहने और तीन बार ऑपरेशन होने के कारण वे फैक्ट्री नहीं जा सके। इस दौरान कंपनी के सैल्समेन द्रौण रवी खन्ना और यूपी के कपड़ा दलाल मोहम्मद रईश ने मिलकर 19 बाहरी व्यापारियों को कपड़े का माल भेजा और करीब 4,79,44,545 रुपये की ठगी की।

जब अमित विग ने जुलाई में वापस फैक्ट्री जाना शुरू किया तो माल का स्टॉक कम पाया गया। जांच में ठगी की पूरी साजिश सामने आई। इसके बाद अमित विग ने सचिन जीआईडीसी पुलिस थाने में कुल 21 व्यक्तियों – सैल्समेन, दलाल और 19 व्यापारियों – के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5), 316(4), 318(4), 54 और 60 के तहत शिकायत दर्ज कराई।

मामले की जांच कर रहे पीएसआई एच.आर.पटेल ने कार्रवाई करते हुए आज तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें सैल्समेन द्रौण रवी खन्ना (उम्र 37, निवासी वेसु), दलाल मोहम्मद रईश मोहम्मद ताहिर शेख (उम्र 31, निवासी जोधपुर) और मोहम्मद अफजल मोहम्मद इकबाल शेख (उम्र 36, निवासी कबूतर चौक, नागोरी मोहल्ला, जोधपुर) शामिल हैं। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।U

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button