हरियाली अमावस्या पर श्री रामायण प्रचार मंडल, उधना द्वारा गौसेवा और गौपूजन संपन्न
गौकुल गौशाला में गुड़, हरी घास, फल-सब्जियों से किया गया गौ आहार अर्पण

सूरत (उधना)। श्री रामायण प्रचार मण्डल, उधना–सूरत द्वारा गत 15 वर्षों से निरंतर प्रत्येक अमावस्या पर गौ आहार सेवा की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर मंडल परिवार के सदस्यों ने सपरिवार भराड़िया हाउस, आशा नगर-1, उधना से गौकुल गौशाला (पांजरा पोल), रेलवे स्टेशन के निकट, भेस्थान पहुँचकर गौसेवा की भावना के साथ विविध सेवाएं संपन्न कीं।
गौशाला पहुँचकर सर्वप्रथम गौ पूजन एवं आरती की गई। इसके पश्चात गौ माता के लिए गौ आहार के रूप में गुड़, ताजी हरी सब्जियाँ, फल और हरी घास अर्पित की गई। साथ ही गौपालकों के लिए प्रातःकालीन गर्म गौ प्रसाद एवं चाय की सेवा भी मंडल द्वारा श्रद्धा भाव से प्रदान की गई।
इस पुण्य कार्य में श्री रामायण प्रचार मंडल के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहकर न केवल धार्मिक भावना से ओतप्रोत सेवा दी, बल्कि गौसंवर्द्धन के प्रति अपने समर्पण को भी व्यक्त किया। गौ सेवा के इस क्रम ने न केवल समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित किया, बल्कि सेवा-संस्कारों की परंपरा को भी सुदृढ़ किया।
मंडल द्वारा बताया गया कि यह सेवा हर अमावस्या को निरंतर आयोजित होती रहेगी और अधिकाधिक श्रद्धालुओं से इसमें भाग लेने की अपील की गई।