businessक्राइमगुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सूरत सिटी

हीरा पन्ना मार्केट के व्यापारी से व्यापारी दम्पति ने की 63.53 लाख रुपये की ठगी

व्यापारी दंपति ने उधारी में माल लेकर भुगतान नहीं किया, दुकान बंद कर हुए फरार

हीरा पन्ना मार्केट के व्यापारी की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

सूरत। रिंग रोड स्थित हीरा पन्ना टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी से 63.53 लाख रुपये मूल्य का ग्रे कपड़ा उधारी में लेकर भुगतान नहीं करने वाले व्यापारी दंपति के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित व्यापारी ललित छगनलाल घीया, जो घोड़ दौड़ रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू अठवा लाइंस में रहते हैं, हीरा पन्ना मार्केट में ‘नियाना टेक्स फैब’, ‘ललित फैब’ एवं ‘शिवम ड्रेसेस’नामक फर्मों का संचालन करते हैं और ग्रे कपड़े का व्यापार करते हैं।

ललित घीया के अनुसार, पांडेसरा क्षेत्र में ‘सोनाली एक्सिम प्रा.लि.’ के नाम से व्यापार करने वाले दीपक गोपाल अग्रवाल और उनकी पत्नी दिव्या गोपाल अग्रवाल ने उनसे संपर्क कर व्यापार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। इसी भरोसे में नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के दौरान उनकी तीनों फर्मों से क्रमश: लाखों रुपये का ग्रे कपड़ा उधार में खरीदा गया।

फर्म ‘ललित टेक्स’ से 25 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 के बीच कुल 22,27,997 रुपये का ग्रे कपड़ा उधारी में लिया गया। आंशिक भुगतान के बाद 12,87,444 रुपये की राशि शेष रह गई। इसके बाद ‘नियाना टेक्स फैब’ से 8 दिसंबर 2023 से 6 मार्च 2024 के दौरान 29,15,593 रुपये और ‘शिवम ड्रेसेस’ से 1 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 के बीच 21,50,030 रुपये का माल उधार लिया गया। तीनों फर्मों से कुल मिलाकर 63,53,067 रुपये की उधारी हुई, जिसका भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं किया गया।

जब ललित घीया ने बार-बार पेमेंट की मांग की, तो दीपक अग्रवाल ने दो चेक – एक 12,91,513 रुपये का और दूसरा 1,01,752  रुपये के दिए, जो बैंक में जमा करने पर ‘रिटर्न’ हो गए। इसके बाद उन्होंने न तो कॉल उठाया, न ही ऑफिस में उपलब्ध रहे। ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। यहां तक कि जब उनके निवास स्थान पर संपर्क किया गया, तो वहां भी वे नहीं मिले।

गौरतलब है कि यह व्यापारी दंपति पूर्व में एनटीएम मार्केट और कोहिनूर मार्केट में दुकानें चला चुके हैं और हाल में पांडेसरा क्षेत्र से कारोबार कर रहे थे। लगातार अनुरोध और पुलिस में एक महीने के भीतर भुगतान करने का लिखित निवेदन देने के बावजूद दंपति ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और अब दुकान को ताला लगाकर फरार हो गए हैं।

आरोप है कि यह एक पूर्व नियोजित ठगी है, जिसमें पहले मुनाफे का लालच देकर बड़ी मात्रा में उधारी में माल लिया गया और फिर जानबूझकर भुगतान नहीं किया गया। पीड़ित व्यापारी द्वारा सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने दीपक गोपाल अग्रवाल और दिव्या गोपाल अग्रवाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।मामले की जांच पीएसआई पी.के. मेर कर रही है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button