
सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज
सूरत। कपड़ा कारोबार में बड़े मुनाफे का लालच देकर फोस्टा (फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष कैलाश हाकीम के पुत्र और कपड़ा व्यापारी हर्ष हाकीम से 12 लाख 74 हजार 201 रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में हर्ष हाकीम ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में दलाल रवी शाहू और व्यापारी कलीम खान अब्दुल हलीम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में हर्ष हाकीम ने बताया कि वे रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट और आईसीसी बिल्डिंग में ‘डेवाउट कोट्स एंड टेक्सटाइल्स’ प्रा.ली.नामक फर्म का संचालन करते हैं। वर्ष 2024 में रवी शाहू नामक दलाल ने उनसे संपर्क किया और खुद को प्रतिष्ठित दलाल बताते हुए मुंबई के बड़े कपड़ा व्यापारियों से परिचय करवाने का भरोसा दिलाया। उसने कहा कि उसके संपर्क में कई बड़े व्यापारी हैं जो समय पर भुगतान करते हैं और व्यापार में अच्छा लाभ दिलाएंगे।
कुछ समय बाद रवी शाहू, मुंबई के व्यापारी कलीम खान अब्दुल हलीम को लेकर कार्यालय पहुंचे, जिसने खुद को ‘ब्ल्यू इंक टेक्सटाइल्स’ फर्म का मालिक बताया। व्यापारी ने कहा कि वह कई प्रतिष्ठित ग्राहकों को माल सप्लाई करता है और हमेशा समय पर भुगतान करता है। इस तरह दोनों ने मिलकर भरोसे में लेकर मई 2024 से जुलाई 2024 के बीच कुल 12.74 लाख रुपये का कपड़ा अलग-अलग बिल के जरिये हर्ष हकीम की फर्म से मंगवाया।
शिकायत के अनुसार, कपड़ा माल उठाने के बाद तय समयावधि में भुगतान नहीं किया गया। बार-बार संपर्क करने पर टालमटोल करते रहे। आखिर में व्यापारी कलीम खान ने स्पष्ट कह दिया कि वह कोई भुगतान नहीं करेगा। इसके बाद हर्ष हकीम को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने सलाबतपुरा पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
फोस्टा अध्यक्ष के पुत्र के साथ हुई ठगी से व्यापारी वर्ग में भारी रोष देखा जा रहा है। व्यापारिक प्रतिष्ठा और विश्वास का दुरुपयोग कर ठगी करने के इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। सलाबतपुरा पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले की जांच पी.के. चौधरी कर रहे है।