गुजरातधर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

चातुर्मास में 2000 साधु साध्वी भगवंत करवाएंगे धर्म आराधना

बुधवार से बहेगी तप जप ध्यान एवं भक्ति रस की गंगा

सूरत।जैन धर्म के श्वेतांबर मूर्ति पूजक,स्थानकवासी,तेरापंथ एवं दिगंबर संघ सहित चारों संप्रदाय के करीब 2000 साधु साध्वी भगवंत की निश्रा में बुधवार से तप,जप,ध्यान एवं प्रवचन आदि के अनेकों कार्यक्रम होंगे। महानगर में चातुर्मास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के उपाश्रय,स्थानक एवं तेरापंथ भवन में प्रतिदिन प्रवचन,सामायिक,प्रतिक्रमण एवं तप जप,ध्यान एवं ज्ञान की त्रिवेणी बहेगी l चातुर्मास में अठवा लाइंस लाल बंगला उपाश्रय में बिराजित आचार्य अभय देवसूरीश्वर,पाल में आचार्य यशोविजयजी,परवत पाटिया में आचार्य जिन पीयुषसागरसूरीश्वर,वेसु में आचार्य अजितयशसूरीश्वर,आचार्य शीलरत्नसूरीश्वर,उमरा में आचार्य त्रेलोक्य मंडन सूरीश्वर आदि साधु साध्वी,स्थानकवासी परंपरा में बलेश्वर में आचार्य शिव मुनि महाराज वेसु में डॉ.राजेंद्र मुनि महराज,तेरापंथ भवन सिटीलाईट में साध्वी मंगलप्रज्ञा श्री,दिगंबर संघ , भटार में अजीत सागर महाराज एवं पारले प्वाइंट में शुभम कीर्ति महाराज तथा पर्वत पटिया चंद्रप्रभ एवं आदिनाथ दिगंबर संघ में 10- 12 माताजी चातुर्मासिक आराधना कराएंगे। चार महीना चातुर्मास काल के दरमियान सिद्धि तप,मासखमण , श्रेणिक तप एवं अट्ठाई आदि कयी बड़ी तपस्या में सैकड़ो की संख्या में श्रावक श्राविकाएं जुड़ेंगे। वहीं क ई जिनालयों में स्नात्र महोत्सव विशेष पूजन अनुष्ठान कराये जाएंगे,कई गुरु भगवंतों कि निश्रा में प्रतिदिन प्रवचन के अलावा शनिवार रविवार को युवा वर्ग के लिए विशेष शिविर के आयोजन किए जाएंगे।इसके अलावा कई जगह जीव हिँसा रोकने एवं साधर्मिक भक्ति तथा अनुकम्पा दान के आयोजन भी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button