“ब्याह बंधन” में रिश्तों की गूंज: सूरत जिला माहेश्वरी सभा व जय महेश बायोडाटा क्लब द्वारा वडोदरा में सफल प्रांतीय बायोडाटा मीटिंग संपन्न
सूरत/वडोदरा। “ब्याह बंधन… जोड़ने बंधन, मिलाने दो परिवार” – इसी भाव के साथ सूरत जिला माहेश्वरी सभा (विवाह प्रकोष्ठ) एवं जय महेश बायोडाटा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए वडोदरा में प्रांतीय स्तर पर बायोडाटा मीटिंग का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में कुल 152 बायोडाटा का आदान-प्रदान हुआ, जिससे सैकड़ों परिवारों को बेहतर वैवाहिक विकल्पों की दिशा में उम्मीद की नयी किरण दिखाई दी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि यह पहल समाज में वैवाहिक संबंधों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने और उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश को सरल बनाने हेतु की गई है। उन्होंने समाजजनों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए इसे आयोजन की सफलता की कुंजी बताया।
विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी अनुराधा सोमानी ने बताया कि यह प्रांतीय मीटिंग पूर्व में वापी में आयोजित की गई थी और अब वडोदरा में इसका सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में सूरत के अलावा वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद व अन्य जिलों से समाजबंधुओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए समाज के अनेक अग्रणी और भामाशाहों की उपस्थिति दर्ज हुई। आर.आर. केबल के त्रिभुवन काबरा, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य श्याम सुंदर राठी (आनंद), कृष्णकांत चांडक (अहमदाबाद), राजेंद्र प्रसाद पेड़ीवाल (गुजरात प्रांत संगठन मंत्री), सुनील गिगल (वडोदरा), मोहन दाढ़ (वडोदरा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष), विनोद भूतड़ा (माहेश्वरी समाज संगठन अध्यक्ष), सूरत जिला सभा अध्यक्ष पवन बजाज, विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी ओमप्रकाश देवपुरा, राजेंद्र सोमानी (जय महेश क्लब) समेत कई गणमान्यजनों ने आयोजन की सराहना की और इसे समाजहित में एक उल्लेखनीय प्रयास बताया।
इस आयोजन में सरोज राठी, मदन राठी, दुर्गाप्रसाद सारड़ा, प्रवीण काबरा, चंचल सोमानी, समीक्षा भंडारी, वर्षा सोमानी, वंदना साबू जैसे कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।
मीडिया प्रभारी महेश पुंगलिया ने समाज के सभी परिवारों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार की बायोडाटा मीटिंग्स में भाग लें, जिससे आपसी मेलजोल बढ़े, रिश्तों की तलाश सरल हो और समाज को एक सशक्त मंच मिल सके।
वडोदरा जिला माहेश्वरी समाज अध्यक्ष विनोद भूतड़ा ने आयोजन में सहभागिता करने वाले सभी गणमान्यजनों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सूरत जिला माहेश्वरी सभा और महेश बायोडाटा क्लब के इस सुंदर सामाजिक उपक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
“ब्याह बंधन” जैसे आयोजनों से जहां समाज की युवा पीढ़ी के लिए उपयुक्त जीवनसाथी चुनने की प्रक्रिया सरल होती है, वहीं समाज के भीतर आत्मीयता और सहयोग की भावना भी प्रगाढ़ होती है।