बारडोली में साध्वी राकेश कुमारी जी एवं 7 जुलाई को सिटी लाइट सूरत में प्रोफेसर डॉक्टर साध्वी मंगल प्रज्ञा जी का चातुर्मास प्रवेश

सूरत। दिनांक 5 जुलाई को बारडोली में साध्वी राकेश कुमारी जी एवं 7 जुलाई को सिटी लाइट सूरत में प्रोफेसर डॉक्टर साध्वी मंगल प्रज्ञा जी का चातुर्मास प्रवेश होगा
महातपस्वी युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी तेरापंथ जैन धर्म संघ के वर्तमान अधिशास्ता हैं। उन्होंने गत वर्ष भगवान महावीर यूनिवर्सिटी वेसु, सूरत में ऐतिहासिक चातुर्मास किया था। उनका इस वर्ष का चातुर्मास अहमदाबाद में होने जा रहा है।
दक्षिण गुजरात में भी तीन स्थानों पर आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्याएं चातुर्मास करने वाले हैं। जिसमें साध्वी श्री मधुबाला जी का उधना में चातुर्मास प्रवेश दिनांक 30 जून को हो चुका है। साध्वी श्री राकेश कुमारी जी शनिवार दिनांक 5 जुलाई 2025 को तेरापंथ भवन, बारडोली में मंगल चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर सनसिटी सोसायटी से तेरापंथ भवन बारडोली तक भव्य रैली का आयोजन किया गया है। जबकि प्रोफेसर डॉक्टर साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी सोमवार दिनांक 7 जुलाई को तेरापंथ भवन सिटी लाइट में भव्य चातुर्मास प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर देवराज रेजिडेंसी न्यू सिटी लाइट से तेरापंथ भवन सिटी लाइट तक भव्य मर्यादा रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रबुद्ध साध्वी श्री मंगल प्रज्ञा जी समण श्रेणी की नियोजिका एवं जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी लाडनूं के कुलपति पद पर रह चुके हैं। आप प्रबुद्ध हैं। आगम ज्ञाता हैं एवं दुनिया के लगभग 35 देशों में जिन शासन का प्रचार प्रसार कर चुके हैं।