अविरत जारी है लंपी के लिए होम्योपैथिक दवाओं का पैकिंग

सूरत।सामाजिक संस्था पारीक विकास ट्रस्ट द्वारा गाय में फैली लंपी के लिए होम्योपेथिक दवा की पैकिंग पिछले एक सप्ताह से अविरत जारी है…
संस्था के रामावतार पारीक ने बताया कि गुजरात के बाद महाराष्ट्र के जलगांव की गौशाला में यह बीमारी फिर से देखने को मिली है इसके लिए कल 1000 गाय के लिए दवा का डोज पैकिंग करके डॉ हेतल बेन भायानी के मार्गदर्शन में निशुल्क भेजा गया है
सूरत के आस पास को गौ शाला में पहले से ही इसका मुफ्त वितरण जारी है ।आज कल यह दवा समाज की संस्था राजस्थान युवा संघ के सहयोग से बनायी जा रही है
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह के अलावा पारीक विकास ट्रस्ट के महा मंत्री प्रदीप पारीक , बनवारी पारीक , विप्र फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा , पंकज शर्मा इस कार्य में लगे हुए है
इसके साथ पारीक विकास ट्रस्ट द्वारा वृक्ष्रोपण का कार्य भी चालू है पर्यावरण सचिव मनीष पारीक में हरियाली अमावस्या के पर्व पर अपने आस पास वृक्षारोपण करके समाज को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का मार्ग दर्शन दिया