गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट महिला विंग द्वारा नाइट आउट पिकनिक का आयोजन
200 महिलाओं ने विभिन्न थीम पर आयोजित कार्यक्रमों का लिया आनंद

सूरत। अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट महिला विंग द्वारा 25 जुलाई 2025 को एक भव्य नाइट आउट पिकनिक का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 200 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ट्रस्ट की प्रेसिडेंट सुधा चौधरी ने जानकारी दी कि यह पिकनिक विभिन्न थीम आधारित कार्यक्रमों से सजी रही, जिनमें गाला नाइट, पजामा पार्टी, गोवा थीम जैसे रंगारंग आयोजन शामिल रहे। इन सभी कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
सेक्रेटरी मीनू पंसारी ने बताया कि आयोजन के दौरान विभिन्न रोचक गेम्स भी आयोजित किए गए, जिनमें सभी महिलाओं ने पूरी उमंग और आनंद के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया, नृत्य, गीत और मनोरंजन के पल साझा किए और आयोजन को यादगार बनाया।
—