सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

101 स्थानों पर 1 लाख बच्चों के नेत्र परीक्षण का भव्य आयोजन : सूरत में 12 हजार बच्चों की आंखों की जांच

सूरत। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन आशीर्वाद एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक डॉ. मुनि श्री रजनीशकुमारजी के निर्देशन में तथा टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मतजी मांडोत के नेतृत्व में मिशन दृष्टि अभियान के तहत शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को देशभर में 101 स्थानों पर एक साथ नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। इस आयोजन में एक लाख से अधिक स्कूली बच्चों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई।

सूरत में मिशन दृष्टि के अंतर्गत 14 स्कूलों में लगभग 12,000 स्कूली बच्चों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई, जिसमें शहर के सरकारी, अर्धसरकारी और निजी विद्यालयों को शामिल किया गया। इस शिविर में 14 डॉक्टर्स और अस्पतालों की विशेषज्ञ टीमों ने सेवाएं दीं। शिविर के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों में ड्राइंग एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं और प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 के बाद बच्चों का स्क्रीन टाइम अत्यधिक बढ़ गया है, जिसके कारण बच्चों की आंखों पर गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें तथा उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य रिपोर्ट प्रदान की गई ताकि समय रहते उपचार संभव हो सके।

श्री एच. एम. बी. सरदार हाई स्कूल में आयोजित नेत्र जांच शिविर में विशेष अतिथि के रूप में गुजरात राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री पुर्नेश मोदी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हमारे देश के बच्चे पूर्णतः स्वस्थ रहें। टीपीएफ द्वारा आयोजित यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है।

नगर प्राथमिक शिक्षण समिति, सूरत के चेयरमैन श्री राजेंद्रभाई कपाड़िया ने प्राथमिक शाला क्रमांक 160 एवं 337 में नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया और टीपीएफ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में टीपीएफ सूरत अध्यक्षा सुमन सुखानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मिशन दृष्टि के सूरत कन्वीनर अमित चौपड़ा ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। टीपीएफ के राष्ट्रीय सहमंत्री अखिल मारू ने तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की विविध गतिविधियों की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर तेरापंथी सभा सूरत, तेरापंथ महिला मंडल सूरत, तेरापंथ युवक परिषद सूरत, अणुव्रत समिति सूरत, ज्ञानशाला परिवार, तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया एवं तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटिया के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन टीपीएफ मंत्री सुदर्शन छाजेड़ ने किया तथा आभार ज्ञापन टीपीएफ उपाध्यक्ष संजय गादिया ने किया। वेस्ट जोन उपाध्यक्ष किरण सिपानी सहित टीपीएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

देशभर में बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य के लिए आयोजित इस अभियान को जनसमुदाय एवं स्कूलों से जबरदस्त सराहना प्राप्त हुई।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button