Uncategorized

सूरत में मूसलाधार वर्षात से जनजीवन अस्तव्यस्त,जल भराव से आवाजाही में परेशानी

टेक्सटाईल मार्केटों में पानी घुसा,व्यापारी हुवे परेशान

गुजरात में मानसून की धुआंधार बैटिंग से राज्य के कई जिलों जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि 28 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होगी। सूरत में रविवार से बारिश होने के बाद काफी इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके बाद स्कूल बंद किए गए हैं।

गुजरात में मानसून के सक्रिय होने के बाद राज्य के काफी इलाकों मे भारी बारिश हो रही है। सूरत में रविवार रात से आज सुबह 8 बजे तक लगातार तेज़ बारिश हो रही है। सोमवार सुबह 8 बजे से अब तक लगभग 9 इंच बारिश दर्ज की गई है। तेज़ बारिश के कारण शहर और जिले के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई जगहों पर पानी भर गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। सूरत सेंट्रल बस स्टेशन से चलने वाली एसटी बस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। ड्राइवरों को पानी भरे इलाकों में बस न ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा पानी में फंसे लोगों के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

भारी वर्षा के मद्देनजर फोस्टा ने व्यापारीबंधुओं से की सतर्कता की अपील,5 बजे मार्केट हुआ बन्द

सूरत। शहर में लगातार हो रही भारी वर्षा और जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए फोस्टा(फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एवं टेक्सटाईल एसोसिएशन) द्वारा शहर की सभी प्रमुख कपड़ा मार्केटों के अध्यक्षों और व्यापारियों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम द्वारा जारी पत्र में व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि यदि कोई अत्यावश्यक कार्य न हो तो दिनांक 23 जून 2025 को सायं 5 बजे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सुरक्षित रूप से अपने-अपने निवास स्थान पर पहुंच का अनुरोध किया गया

फोस्टा ने मीडिया और सोशल मीडिया के हवाले से बताया कि अडाजन, पाल, वराछा, कतारगाम, वेदरोड, सहारा दरवाजा, पर्वत पाटिया सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई कपड़ा मार्केटों की दुकानों में भी पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं।रिंग रोड स्थित रघुकुल मार्केट ,श्री राम मार्केट,महावीर मार्केट कर भूतल व बेसमेंट में पानी भर गया।रात से हो रही बारिश से मार्केट आने के लिए व्यापारियो व कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।शहर के रियायशी क्षेत्रों के साथ रघुकुल मार्केट,सहारा दरवाजा व वराछा गरनालो में पानी भराव के कारण यातायात ठप हो गया।

,फोस्टा ने मार्केट मैनेजमेंट से अपील की है कि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर की दुकानों में जलभराव होने की स्थिति में पीड़ित व्यापारियों को माल शिफ्ट कराने में यथासंभव सहायता करें, ताकि किसी को आर्थिक नुकसान न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button