गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा नरसेवा की तरफ बढ़ते कदम।
श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा 51 मोतियाबिंद आंख का ऑपरेशन

दिनांक 27.06.2025 को तेजस आंख की हॉस्पिटल मांडवी में मंडल द्वारा असमर्थ आदिवासी 51 लोगों के आंखों का फ्री ऑपरेशन करवा कर उनको नई रोशनी देने में मदद की मंडल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल पिपराली ने बताया कि इस वर्ष संस्था ने 21 सूत्री नर सेवा कार्यक्रम हाथ में लिए है जो एक एक करके पूरे किए जाएंगे उपाध्यक्ष नवनीत गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा जल्दी ही वृक्षा रोपण का विशाल कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें संस्था पेड़ लगाएगी ही नहीं बल्कि उसकी देखभाल भी करेगी कैंप संयोजक रमेश गोयल और अमित टिबरेवाल ने बताया कि ऑपरेशन के साथ साथ संस्था द्वारा ऑपरेशन लाभार्थियों को छतरी देकर सम्मानित भी किया साथ मे संस्था के राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।