धर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
पाल गुरु राम पावन भूमि पर चातुर्मास प्रारंभ अवसर पर प्रथम महा-मांगलिक का आयोजन

सूरत।बेसता महीने (आषाढ़ मास) के पावन अवसर पर पाल गुरु राम पावन भूमि, सूरत में तपागच्छ प्रवर समिति द्वारा चातुर्मास प्रारंभ के उपलक्ष्य में प्रथम महा-मांगलिक का भव्य आयोजन किया गया।
यह महा-मांगलिक सरल स्वभावी, परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से तथा मार्गदर्शक परम पूज्य आ.भ. श्री विजय मोक्षरत्नसूरीश्वरजी म.सा. के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर भारतभर से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं पाल गुरु राम धाम पहुंचे और चातुर्मास के प्रथम महा-मांगलिक में भाग लेकर पुण्यार्जन किया। धर्ममयी वातावरण में मंत्रोच्चारण, भक्ति और संयम का भाव गूंजता रहा।
तपागच्छप्रवर समिति ने सफल आयोजन हेतु उपस्थित श्रद्धालुओं और सेवाभावी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।