“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत एनसीबी जोधपुर द्वारा भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन

“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत एनसीबी जोधपुर द्वारा भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन
जोधपुर।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ।(एनसीबी) जोधपुर ने “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत आज एक भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन किया। जन-जागरूकता को केंद्र में रखते हुए आयोजित इस रैली में शहर के सैकड़ों नागरिकों, युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सुबह 7 बजे एनसीबी कार्यालय, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से रैली की शुरुआत हुई, जिसे एनसीबी राजस्थान के जोनल निदेशक श्री घनश्याम सोनी (आईआरएस), आईजीपी श्री विकास कुमार सिंह (आईपीएस) तथा पुलिस आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथॉन का समापन उमैद स्टेडियम पर हुआ, जहाँ प्रतिभागियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
इस आयोजन की गरिमा बढ़ाने हेतु कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें डीसीपी ईस्ट श्री आलोक श्रीवास्तव, डीसीपी वेस्ट श्री राजर्षि राज, मारुधर ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री मुकेश भारतीया, सेवानिवृत्त कर्नल बलदेव सिंह चौधरी, रेलवे अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बुनकर, विशेष लोक अभियोजक श्री एम. एल. पारीक, सीबीआई अधिकारी श्री एन. आर. डे सहित अन्य खुफिया एवं सहयोगी एजेंसियों के अधिकारी सम्मिलित थे।
कार्यक्रम के समापन पर उमैद स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री घनश्याम सोनी ने मादक पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी दी और लोगों से “मानस हेल्पलाइन – टोल फ्री नंबर 1933” पर नशे संबंधी सूचना साझा करने की अपील की। इसके उपरांत आईजीपी श्री विकास कुमार सिंह ने उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और युवाओं से सामाजिक परिवर्तन के वाहक बनने का आह्वान किया।
रैली के दौरान मार्ग में स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रतिभागियों का नारे और तालियों से उत्साहवर्धन किया गया, जिससे वातावरण प्रेरणापूर्ण बन गया।
यह आयोजन केवल एक साइक्लोथॉन नहीं, बल्कि नशा उन्मूलन की दिशा में जनभागीदारी का प्रतीक बनकर उभरा। एनसीबी जोधपुर के इस प्रयास को हर वर्ग द्वारा सराहा जा रहा है, और यह पहल “नशा मुक्त भारत” अभियान को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।
—