Uncategorized
मंगल पाठ एवं विशाल भजन संध्या चार जुलाई को

सूरत,
माँ भीमेश्वरी देवी (श्री बेरीवाली माता) मंदिर के प्रथम पाटोत्सव के उपलक्ष में मंगल पाठ एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन चार जुलाई को किया जाएगा। इस अवसर पर माँ का भव्य दरबार न्यूसिटी लाइट स्थित देवसर माता मंदिर हॉल में सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष शाम साढ़े चार बजे से मंगल पाठ का आयोजन पाठ वाचक सुरभि बिरजुका द्वारा किया जाएगा। शाम छ: बजे से आयोजित भजन संध्या में सुरेश जोशी, हीरल शर्मा के अलावा कोलकाता के विकाश झा भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन के दौरान मंच का संचालन योगेश बंसल करेंगे। आयोजन में रात्रि आठ बजे से महाप्रसाद एवं रात्रि नौ बजे माँ का ख़ज़ाना में इक्कीस चाँदी के सिक्के वितरित किया जाएँगे। इस मौके पर अखंड ज्योत, पुष्प वर्षा, इत्र फुहार, छप्पन भोग आदि कार्यक्रम भी होंगे।
[19:54, 24/6/2025] rajutated1: 000