Uncategorized
वाड़ संघ वेसु में आचार्य भगवंत शिव मुनिजी म.सा.का मंगल पदार्पण

वेसु स्थित मेवाड़ संघ जलाराम वाटिका में आज पूज्य आचार्य श्री शिव मुनिजी म.सा., युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषिजी म.सा., प्रवर्तक प्रकाश मुनिजी म.सा., श्रमण संघीय प्रमुख मंत्री शिरीष मुनिजी म.सा. आदि ठाणा व साध्वीजी म.सा. का मंगल पदार्पण हुआ।
संघ अध्यक्ष प्यारचंद कोठारी ने बताया कि इस पावन अवसर पर संघ के सदस्यों ने गुरुभगवंतों का जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और शोभायात्रा के माध्यम से वातावरण को धर्ममय बनाया।
गुरुभगवंतों के प्रवचनों के पश्चात संघ की ओर से गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया। मंच संचालन पूर्व महामंत्री अनिल डोंगी एवं मंत्री अभय बापना ने किया। यह जानकारी हिम्मत मेहता ने दी।