
सूरत। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, उधना-मेवाड़ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सानंद संपन्न हुई। बैठक में संघ अध्यक्ष कैलाश तातेड़ ने आगामी अप्रैल माह के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और कार्यकारिणी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी।
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विविध आयोजनों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, नव-मनोनित पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में संघ की आगामी गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर संघ के मीडिया प्रभारी अरुण मेहता एवं रतन सूर्या ने बैठक की जानकारी साझा की।