
सूरत, 30 मार्च: राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर सूरत राजस्थान समाज की 12,000 महिलाओं ने ऐतिहासिक घूमर नृत्य कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह भव्य आयोजन गोदादरा के मरुधर मैदान में हुआ, जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में इस उपलब्धि को दर्ज किया गया।
सूरत में बड़ी संख्या में राजस्थान मूल के लोग रहते हैं, विशेष रूप से कपड़ा उद्योग से जुड़े लोग, जो अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष राजस्थान दिवस को अनोखे तरीके से मनाने के लिए 12,000 महिलाओं ने पारंपरिक घूमर नृत्य का आयोजन किया। इससे पहले, जयपुर में 6,000 प्रतिभागियों द्वारा किया गया घूमर नृत्य विश्व रिकॉर्ड था, जिसे सूरत की महिलाओं ने तोड़ दिया।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया लोकनृत्य विशेषज्ञ आसा सपेरा ने भी हिस्सा लिया और प्रतिभागियों को घूमर नृत्य की बारीकियां सिखाईं। इसके अलावा, बॉलीवुड के लोकगायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।
घूमर नृत्य के साथ, इस आयोजन में कई और ऐतिहासिक पहल हुईं। चैत्री नवरात्रि के शुभारंभ पर 12,000 महिलाओं ने सामूहिक गंगा आरती का आयोजन किया, जो एक और नया रिकॉर्ड बना। इस अवसर पर विशेष रूप से बनारस से आए 11 आचार्यों ने गंगा मैया की पूजा करवाई।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “जल बचाओ संकल्प अभियान” के तहत लगभग 2 लाख लोगों ने जल संरक्षण की शपथ ली। इस पहल ने समाज में पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
घूमर नखराली घूमर नृत्य का मनोरम दृश्य का नजारा देखने केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल,गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी,चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी,लघु उधोग भारती के अध्यक्ष नरेश पारीक,शहर के उधोगपति,समाजसेवी,स्थानीय नगरसेवक समेत हजारो की संख्या में गुजराती व राजस्थानी भाई बहने उपस्थित रहे।