स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो और सूरत स्टार्टअप समिट को जबरदस्त प्रतिसाद, 8419 विज़िटर्स ने की सहभागिता सूरत।

द साउदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो–2025 और सूरत स्टार्टअप समिट–2025 को जबरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हुआ। सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 11, 12 और 13 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में कुल 8419 विज़िटर्स ने भाग लिया।
छात्रों और पालकों को मिला करियर मार्गदर्शन और वैश्विक शैक्षणिक जानकारी
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला ने बताया कि इस एक्सपो में सूरत, गुजरात और भारत के साथ-साथ यू.के., यू.एस.ए., दुबई, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, आयरलैंड और सिंगापुर की विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। छात्रों और अभिभावकों को एक ही छत के नीचे नवीनतम शैक्षणिक पद्धतियों, डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की जानकारी और करियर मार्गदर्शन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
छात्रों को यह जानने का अवसर मिला कि उन्हें कौन-से स्कूल-कॉलेज या देश-विदेश की कौन-सी यूनिवर्सिटी उनके लिए उपयुक्त होगी। यह एक्सपो विद्यार्थियों के लिए भविष्य की दिशा तय करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
स्टार्टअप समिट में पिच सेशन और एआई इनोवेशन पर विशेष सत्र
सूरत स्टार्टअप समिट के दौरान पिच सेशन, प्रोडक्ट डेमो और प्रेरणादायक पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए, जिसमें शार्क टैंक इंडिया में चयनित स्टार्टअप्स ने भाग लेकर स्थानीय उद्योगपतियों और युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया।
इसके अलावा, एआई विशेषज्ञों और एआई आधारित स्टार्टअप्स ने AI First अप्रोच, AI की व्यवसायिक संभावनाएं और तकनीकी नवाचारों के सजीव डेमो प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित जनों को भविष्य की तकनीकी दिशा की झलक दी।
यह आयोजन न केवल छात्रों और पालकों के लिए बल्कि स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए भी अत्यंत लाभकारी रहा।