सिन्धी हेल्पिंग हेन्डस संस्था द्वारा “सिन्धियत जो मेलो” का भव्य आयोजन
सूरत में तीन दिवसीय मेले में उमड़ा सिन्धियत का सागर, 50 हजार से अधिक समाजजनों ने की सहभागिता

सूरत शहर के रामनगर स्थित सिन्धी समाज के नवयुवकों की अग्रणी समाजसेवी संस्था सिन्धी हेल्पिंग हेन्डस द्वारा 11, 12 व 13 अप्रैल को रामनगर सिन्धी ग्राउण्ड पर सिन्धी समाज की सांस्कृतिक परंपराओं को उजागर करने हेतु “सिन्धियत जो मेलो” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में तीन दिन तक लगातार सूरत के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 50 हजार से अधिक सिन्धी समाजजन उपस्थित रहे। संस्था के कमेटी मेम्बर पवन हासीजा ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य सिन्धियत को जीवंत बनाए रखना तथा समाज के विभिन्न वर्गों को एकत्र कर परस्पर सहयोग और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना था।
इस विशाल आयोजन में सिन्धी फूड स्टॉल्स, ट्रेडिशनल शॉपिंग स्टॉल्स, भगवान श्री झूलेलाल जी के दिव्य दर्शन, सिन्धी समाज के इतिहास और सफल व्यक्तित्वों की झलकियाँ, बच्चों के लिए झूले-राईड्स, सिन्धी भगतों की टोली का गायन, जादूगरों द्वारा मनोरंजक शो और शानदार आतिशबाजी जैसे विभिन्न आयोजन शामिल रहे। मेले का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध इंटरनेशनल सिन्धी गायक जतिन उदासी की लाईव स्टेज परफॉर्मेंस रही, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा।
मेले के दौरान सिन्धी हेल्पिंग हेन्डस संस्था द्वारा रामनगर और सूरत के समस्त सिन्धी मंदिरों, दरबारों, आश्रमों तथा संस्थाओं से जुड़े ट्रस्टियों एवं पदाधिकारियों का मंच पर भव्य स्वागत एवं सार्वजनिक सम्मान भी किया गया। तीन दिवसीय “सिन्धियत जो मेलो” मनोरंजन, संस्कृति और समाजसेवा का संगम बनकर सूरत की धरती पर सिन्धियत का ऐतिहासिक उत्सव सिद्ध हुआ।