
दीपक उर्फ कालू गुजरिया ने सिंगणपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई
सूरत के सिंगणपुर गांव स्थित भाग्यलक्ष्मी सोसायटी में रहने वाले जमीन दलाल दीपक उर्फ कालू गुजरिया के साथ 51.88 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गिरीश वेलारी ने एनर्जी ड्रिंक के बिजनेस में निवेश करवाने के नाम पर रकम ली और आंशिक भुगतान के बाद बाकी 20 लाख रुपये नहीं लौटाए। इस संबंध में सिंगणपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मूल रूप से भावनगर जिले के निवासी और वर्तमान में सिंगणपुर गांव तालाव फलिया स्थित भाग्यलक्ष्मी सोसायटी में रहने वाले दीपक मूलजीभाई गुजरिया जमीन दलाली और ड्राइविंग का काम करते हैं। वर्ष 2023-24 के दौरान दीपक की पहचान सगरामपुरा मलेक वाड़ी और वीआर मॉल के पीछे स्थित आवास में रहने वाले गिरीश शंभुभाई वेलारी से हुई।
गिरीश ने दीपक को एनर्जी ड्रिंक के बिजनेस में निवेश करने के लिए राजी किया और कुल 51.88 लाख रुपये लिए। इसमें से 31 लाख रुपये वापस किए गए, लेकिन 20 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया। इसके अलावा, गिरीश ने दीपक की पत्नी से भी 20.74 लाख रुपये उधार लिए, जो अब तक वापस नहीं किए।
जब दीपक ने रकम की मांग की तो गिरीश बहाने बनाने लगा और टालमटोल करता रहा। रकम लेने के समय उसने नोटरीकृत दस्तावेज भी तैयार कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद पैसे नहीं लौटाए।
अब दीपक गुजरिया ने सिंगणपुर पुलिस स्टेशन में विश्वासघात की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।