सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा भव्य हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव सम्पन्न,
पथमेड़ा गौसेवा हेतु समर्पित 1.51 लाख रुपये

सूरत स्थित जलवंत टाउनशिप में श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। दो दिवसीय इस आयोजन में लगभग 25,000 श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए और महाप्रसाद का लाभ लिया।
समिति ने सभी सवामणी दाताओं, भक्तों एवं सेवाभावियों का हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन दिव्यता और भव्यता से पूर्ण हुआ। इस पावन अवसर पर समिति ने 1,51,000 रुपये की राशि श्री पथमेड़ा गौधाम महातीर्थ को गौसेवा हेतु समर्पित की।
आयोजन में अध्यक्ष टीकम असावासंरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड़, सचिव मंगल वैष्णव,मैनेजिंग ट्रस्टी जयसुख हिरपरा,ट्रस्टी सुशील अग्रवाल,उपाध्यक्ष रामानुज असावा,उपाध्यक्ष लूणकरण राठी, सहित समिति के लगभग 200 कार्यकर्ता दिन-रात समर्पण भाव से सक्रिय रहे। आयोजन को सफल बनाने में जलवंत मित्र मंडल एवं टाउनशिप निवासियों का भी विशेष सहयोग रहा।
समिति ने सभी आगंतुकों से सेवा में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थना की और उनके आगमन को आयोजन की शोभा बढ़ाने वाला बताया। साथ ही समिति ने सभी श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि की कामना की।
समारोह में श्री सालासर हनुमान युवा संगठन, महिला संगठन, बाल युवा संगठन का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा। महिला सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी उत्सव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
मीडिया प्रभारी मंगल निंबार्क वैष्णव ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से मंदिर परिसर का विस्तार किया गया है, जिसमें बैठने के लिए भवन, पुजारी आवास, समिति कार्यालय व राम रसोड़े का निर्माण किया गया।
श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा वर्ष भर गौसेवा, नरसेवा, मेडिकल सहायता और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज को सनातन संस्कृति से जोड़ना और धर्म का प्रचार-प्रसार करना है। अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी एवं मुख्य संयोजक दामोदर गौड़ समिति को और अधिक संगठित व विस्तारित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।