
गरवी गुजरात की धरा पर घूमर नृत्य का विश्व रिकॉर्ड
सूरत। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान युवा संघ द्वारा आयोजित गुज-राज महासंगम-2025 में राजस्थानी संस्कृति की पहचान घूमर नृत्य का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। रविवार, 30 मार्च को गोडादरा स्थित मरुधर मैदान में हुए इस भव्य आयोजन में 12 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ नखराली घूमर नृत्य कर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गुजरात बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।
इस आयोजन में हजारों दर्शकों की उपस्थिति में महिलाओं ने राजस्थान की लोक कला और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया। इस विश्व रिकॉर्ड के साथ जयपुर का पूर्व स्थापित रिकॉर्ड भी टूट गया।
राजस्थान युवा संघ के रामावतार पारीक ने बताया कि 12 हजार से अधिक मातृशक्ति ने इस रिकॉर्ड के लिए पंजीकरण कराया था, जबकि वास्तविक रूप से इससे भी अधिक महिलाओं ने भाग लेकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनाया।
इस महासंगम ने न केवल गुजरात में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया, बल्कि गुजरात और राजस्थान के सांस्कृतिक रिश्तों को और अधिक सुदृढ़ किया