
सूरत,
श्री जीण माता सेवा ट्रस्ट द्वारा न्यूसिटी लाइट स्थित देवसर माता प्रांगण में माँ जीण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तीन अप्रेल को की जाएगी। इसके लिए मंगलवार को पूजा विधान की शुरुआत हुई। सुबह सात बजे से यजमान परिवारों द्वारा पूजा विधान करके माँ जीण का आह्वान किया गया। इसके पश्चात दोपहर में आरती की गई। सभी यजमान परिवार के लिए ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। आयोजन में बुधवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण किया जाएगा।