
आज पर्वत पाटिया स्थित डॉ. नरेंद्र पंचासरा भवन में गुजरात महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में घूमर की भव्य सफलता के उपलक्ष्य में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस महोत्सव में घूमर के लिए नियुक्त कार्यक्रम समन्वयकों (कोऑर्डिनेटर्स) को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कामना खंडेलवाल के नेतृत्व में महिला शक्ति ने राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत का राखी बांधकर, ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। महिला शक्ति ने इस सफल आयोजन और घूमर के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने का श्रेय संघ को देते हुए कहा कि राजस्थान युवा संघ ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव में घूमर को शामिल कर मातृभूमि की संस्कृति और शौर्य को कर्मभूमि पर गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी समन्वयक संघ की मेहनत, लगन और सोच को वंदन करते हैं।
इसके बाद, महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करते हुए महिला पुलिस इंस्पेक्टर शीतल शाह द्वारा सभी कार्यक्रम समन्वयकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, गुजरात वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के राजेश माहेश्वरी की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किए गए।