
प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने दी जानकारी
मदुरै ..तमिलनाडु मदुरै प्रवासी मातुश्री दिवुबाई इंद्रमल चुनाजी हरण की पुण्य स्मृति में बगदावरमल हरण परिवार द्वारा अतिप्राचीन श्री भाण्डवपुर तीर्थ पर आचार्यश्री जयरत्नसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में तीर्थ स्थल पर चातुर्मास, उपधान तप, जीवित महोत्सव एवं श्री भाण्डवपुर तीर्थ से सिद्धाचल तीर्थ तक छः रिपालक संघ आदि धार्मिक आयोजन पर आज मदुरै स्थित यतिन्द भवन में बगदावरमल इन्द्रमल हरण परिवार नरता, भीनमाल, मदुरै , मुम्बई द्वारा श्री साँचा सुमतिनाथ राजेन्द्रसूरी जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट मण्डल मदुरै को महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका देकर सभी आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया इस दौरान ट्रस्टी मीठालाल संखलेचा, बगदावर मल हरण, शिवराज भंड़ारी, भवरलाल शाहजी,शायरमल बंदामुथा,उत्तमचन्द हरण, दाड़मचन्द चौधरी, किशोरीलाल, रतनचन्द संखलेचा, विजयराज, मांगीलाल, जयंतीलाल, सुरेश वाणीगोटा, पदमराज भंड़ारी, कांतिलाल बंदामुथा, कांतिलाल सदन, किशोरकुमार सुंधा, किशोर संखलेचा, किशोर रामको, अश्विन भंड़ारी, महेंद्र जैन, अनिल जैन, भरत जैन, सहित श्री संघ के सदस्यगण मौजूद रहे ।