चामु माहेश्वरी प्रीमियर लीग (CMPL-1) क्रिकेट टूर्नामेंट एवं स्नेह मिलन का आयोजन सूरत में सफलतापूर्वक सम्पन्न

सूरत।दिनांक 13 अप्रैल 2025, रविवार को सूरत के पर्वत पाटिया स्थित इनफिनिटी ट्रफ में चामु माहेश्वरी प्रीमियर लीग (CMPL-1) क्रिकेट टूर्नामेंट एवं स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जो अत्यंत उत्साहजनक और सफल रहा।
इस प्रतियोगिता में दिनेश हीरालाल राठी की टीम चामू रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम के कप्तान अशोक राठी की बेहतरीन पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चामू रॉयल्स की एकजुटता, रणनीति और मेहनत का परिणाम उन्हें ट्रॉफी के रूप में मिला।
वहीं, देवजी परिवार की टीम चामू चैलेंजर्स उपविजेता रही और उन्होंने भी टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन किया।
यह आयोजन सूरत चामू माहेश्वरी समाज का पहला प्रयास था, जिसमें अनुराग टावरी एवं उनकी टीम ने उत्कृष्ट आयोजन कर एक नई मिसाल कायम की। स्नेह मिलन कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ने का प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि चामू गांव से भी अनेक परिवार विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे दिन भर चले इस आयोजन का आनंद उठाया।