विसावदर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट गोपाल ईटालिया को बनाया उम्मीदवार
अब किसानों,गरीबों और मध्यम वर्ग की आवाज़ विधानसभा में गूंजेगी : मनोज भाई सोरठिया

गोपाल ईटालिया लंबे समय से गुजरात की बदहाल कानून व्यवस्था को सुधारने और सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं : मनोज भाई सोरठिया
सूरत।आम आदमी पार्टी ने युवा,शिक्षित और किसानों की आवाज़ बुलंद आवाज़ एडवोकेट गोपाल इटालिया को विसावदर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री मनोज भाई सोरठिया ने एक बयान में कहा कि विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने ‘आप’ के नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी गोपाल भाई ईटालिया को उम्मीदवार बनाया है। पेशे से एडवोकेट गोपाल भाई ईटालिया किसानों के हित में और गुजरात की बदहाल कानून व्यवस्था को सुधारने तथा सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं। किसानों को उनका हक दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मनोज भाई सोरठिया ने आगे कहा कि गोपाल भाई ईटालिया के गुजरात विधानसभा में पहुंचने से सत्ता पक्ष में हलचल मच जाएगी। अब किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग की आवाज़ विधानसभा में गूंजेगी, इसको लेकर पूरे गुजरात को उम्मीद है। आम आदमी पार्टी को विश्वास है कि गोपाल भाई ईटालिया रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा आमजन, किसानों, गरीबों और युवाओं के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। गोपाल भाई ईटालिया का चयन इस बात को दर्शाता है कि पार्टी ईमानदार, जमीनी और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं को आगे बढ़ा रही है। विसावदर के मतदाता इस चुनाव में बदलाव का संदेश देंगे और एक नई राजनीति की नींव रखेंगे।