तोड़बाज तत्वों पर विधायक राणा का कड़ा रुख, मुख्यमंत्री से रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

सूरत। आरटीआई और अवैध निर्माण के नाम पर ब्लैकमेलिंग और तोड़बाजी करने वाले कथित पत्रकारों और लेभागू तत्वों के खिलाफ सूरत पूर्व के भाजपा विधायक अरविंद राणा ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऐसे तत्वों के अखबारों की मान्यता रद्द करने और अक्रेडिटेशन कार्ड रद्द करने की मांग की है।
विधायक राणा की पहल के बाद सूरत पुलिस ने अब तक 38 मामलों में शिकायतें दर्ज की हैं। आने वाले दिनों में आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले और तत्वों के खिलाफ और शिकायतें दर्ज होने की संभावना है।गुजरात विधानसभा सत्र के दौरान गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि समाज से ऐसे ब्लैकमेलरों को हटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने पीड़ित नागरिकों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की।विधायक राणा ने मांग की है कि मीडिया की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने मुख्यमंत्री से अखबारों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और ऐसे कथित पत्रकारों के एक्रिडिटेशन कार्ड रद्द करने की सिफारिश की है।मामले में आगे की कार्रवाई के तहत सूरत के ‘न्यायदर्शन’ अखबार की मान्यता रद्द करने और एसओजी द्वारा कलेक्टर को आवेदन सौंपे जाने की जानकारी मिली है।विधायक अरविंद राणा ने स्पष्ट किया कि ऐसे लेभागू तत्वों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जो भी पत्रकारिता के नाम पर अवैध रूप से ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं, उन्हें बेनकाब किया जाएगा।