सूरत कपड़ा बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, फोस्टा के प्रयास रंग लाए

सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTTA) द्वारा सूरत कपड़ा बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निरंतर प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। व्यापारियों और ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए फोस्टा ने सूरत नगर निगम (मनपा) और ट्रैफिक पुलिस विभाग से कई बार ठोस कदम उठाने की मांग की थी, जिस पर अब प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है।
फोस्टा डायरेक्टर महेंद्रसिंह भायल और नीरज अग्रवाल ने बताया कि लगातार की जा रही अपीलों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अव्यवस्थित पार्किंग हटाने, नो-पार्किंग जोन में सख्ती बरतने और बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन पर जोर दिया जा रहा है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में पहले की तुलना में सुधार देखा जा रहा है।
व्यापारियों की शिकायत थी कि पिले पट्टे (टेक्सटाइल मार्केट क्षेत्र) में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और जाम की समस्या के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा था, साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी हो रही थी। फोस्टा के प्रयासों से अब इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।
फोस्टा का संकल्प है कि सूरत का टेक्सटाइल बाजार व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संचालित हो, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। संगठन ने आश्वासन दिया कि आगे भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर ठोस प्रयास जारी रहेंगे।