गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सूरत सिटी
श्री जीण माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीन अप्रेल को

सूरत।श्री जीण माता सेवा ट्रस्ट द्वारा न्यूसिटी लाइट स्थित देवसर माता मंदिर प्रांगण में माँ जीण के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तीन अप्रेल को की जाएगी। ट्रस्ट के कमल टाटनवाला एवं अशोक चौकड़िका ने बताया की इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में एक अप्रेल को पूजा विधान की शुरुआत होगी। दो अप्रेल को सुबह सात बजे से प्रतिमा का नगर भ्रमण, दस बजे से पूजा विधान एवं शाम चार बजे से हवन का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के अमित दोदराजका ने बताया कि तीन अप्रेल को दोपहर सवा बारह बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं एक बजे महाआरती होगी। इस मौके पर सवा एक बजे से कन्या पूजन होगा एवं उसके बाद महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।