
सूरत। प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में सूरत के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पर्वत पाटिया में भी यह पर्व हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के तहत भगवान आदिनाथ जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पालकी यात्रा आयोजित की गई। साथ ही भक्तामर पाठ का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों—बच्चे, युवा और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में समाजजनों का विशेष सहयोग रहा।