
सूरत।सूरत के वराछा क्षेत्र के लक्ष्मी क्रिएशन के प्रोपराइटर दामेश मणिलाल पिठडिया को चेक रिटर्न मामले में कोर्ट ने एक साल की कैद की सजा सुनाई है।
सरथाणा व्रज चौक स्थित व्रज रत्न रेसिडेन्सी में रहने वाले विशाल महेश राज्यगुरु, जो “विश्वा टेक्स” नाम से व्यापार करते हैं, ने न्यू बॉम्बे मार्केट स्थित लक्ष्मी क्रिएशन के दामेश पिठडिया को कपड़ा बेचा था। भुगतान के रूप में विशाल राज्यगुरु को ₹1.82 लाख का चेक दिया गया, लेकिन चेक बाउंस हो गया।
इस पर एडवोकेट नरेश नवडिया, भावेश नवडिया और संदीप मांगुकिया के माध्यम से दामेश पिठडिया के खिलाफ चेक रिटर्न की शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दामेश पिठडिया को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई और साथ ही चेक की राशि को 9% ब्याज सहित चुकाने का आदेश दिया।