
सूरत। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एस. वी. पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने 5 गुजरात बॉयज बटालियन एनसीसी तथा 6 गुजरात गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सूरत के जवानों को राखी बांधकर राष्ट्ररक्षा में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में छात्राओं ने जवानों का तिलक कर मिठाई खिलाई और उन्हें रक्षासूत्र बांधा। इस आत्मीय gesture के माध्यम से छात्राओं ने देशसेवा में समर्पित इन अनुशासित सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया और रक्षाबंधन के मूल भाव—सुरक्षा, स्नेह और समर्पण—का सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर को राष्ट्रभक्ति और मूल्यों की शिक्षा का माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व की भावना जागृत होती है। NCC अधिकारियों ने छात्राओं के स्नेहपूर्ण व्यवहार की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।