
बाड़मेर। अणुव्रत समिति बाड़मेर के तत्वावधान में स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में पर्यावरण जागरूकता, संस्कारों के महत्व एवं जैन धर्म की 16 महान सती माताओं के जीवन पर आधारित प्रेरणास्पद नाट्य मंचन का आयोजन प्रभावशाली रूप से संपन्न हुआ।
समिति मंत्री रूपेश मालू एवं सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री यशवंत कुमार जी महाराज साहब के मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चोहटन विधायक आदूराम मेघवाल उपस्थित रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नाकोड़ा तीर्थ उपाध्यक्ष लूणकरण बोथरा, अध्यक्षता सोहन गोलेच्छा ने की। दमाराम माली एवं सज्जनराज मेहता विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सलाहकार कैलाश बोथरा द्वारा किया गया। आरंभ में बाबूलाल राणा ने अणुव्रत गीत की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष पवन सखलेचा ‘नमन’ ने स्वागत भाषण दिया। वर्धमान संस्कार पाठशाला के बच्चों ने “वंदे शासनम – जैनम शासनम” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
जगदीश पडालिया द्वारा “जैनम जयति शासनम्” गीतिका का सशक्त गायन किया गया, वहीं खुशी श्री श्रीमाल एवं प्रेरणा श्री श्रीमाल ने णमोकार महामंत्र पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। शिक्षिका निकिता सिंघवी के निर्देशन में संस्कारों पर आधारित नाटिका का मंचन संस्कार पाठशाला के बच्चों द्वारा किया गया, जिसने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
तेरापंथ कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा उपाध्यक्ष ज्योति सिंघवी के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कवि ओम अंकुर ने देशभक्ति एवं संस्कारों से ओतप्रोत कविता की प्रस्तुति से भावनात्मक वातावरण निर्मित किया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का समिति की ओर से बहुमान किया गया। विधायक आदूराम मेघवाल ने नाट्य प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों की बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होता है। साथ ही उन्होंने स्वच्छता, पर्यावरण एवं संस्कारों से जुड़ी प्रस्तुतियों को अत्यंत प्रेरणास्पद बताया।
अति विशिष्ट अतिथि लूणकरण बोथरा ने कार्यक्रम की अनुमोदना करते हुए बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में सरक्षक संपतराज सिंघवी, मीडिया प्रभारी नरेंद्र श्री श्रीमाल सहित समाज के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रस्तावित रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। अंत में समिति सलाहकार गौतम बोथरा ने सभी का आभार प्रकट किया।