
सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की लेडीज़ विंग द्वारा रविवार, 27 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे सरसाणा स्थित ‘संहति’ परिसर में ‘मिशन सिंदूर’ विषय पर वकृत्व (भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8, कक्षा 8 से 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों की तीन श्रेणियों में कुल 75 छात्रों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने ‘मिशन सिंदूर’ विषय पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने कहा कि देशप्रेम और राष्ट्रीयता जैसे भावों का विकास यदि बाल्यकाल से ही हो, तो भविष्य में वे समर्पित नागरिक बनते हैं। ‘मिशन सिंदूर’ जैसे विषय विद्यार्थियों में देश की रक्षा को लेकर जागरूकता लाते हैं और इस प्रकार की वकृत्व स्पर्धाओं से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वे अपने विचार निर्भयता से व्यक्त करना सीखते हैं।
लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन श्रीमती मयूरीबेन मेवावाला ने कार्यक्रम की रूपरेखा देते हुए बताया कि ‘मिशन सिंदूर’ केवल एक भाषण प्रतियोगिता का विषय नहीं, बल्कि एक मानसिकता है, जो विद्यार्थियों में बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना विकसित करती है। जब बाल्यावस्था से ही उनमें देशभक्ति के संस्कार डाले जाते हैं, तो वे जीवनभर किसी न किसी रूप में देशसेवा से जुड़े रहते हैं।
वकृत्व प्रतियोगिता में सुश्री चारूलता अनाजवाला, सुश्री ज्योति डोरा, सुश्री महज़रिन वरियावाला, सुश्री महारूख चीचगर एवं सुश्री पीलू भाठेना ने निर्णायक के रूप में सेवाएं प्रदान कीं। चैंबर के उपाध्यक्ष श्री अशोक जीरावाला, पूर्व अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला तथा लेडीज़ विंग की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अल्पाबेन मद्रासी एवं अन्य सदस्यों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अंत में लेडीज़ विंग की एडवाइजर श्रीमती रेशमाबेन मांडलेवाला ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता का समापन किया।