
सूरत।सूरत मंडप क्लॉथ एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आई माता रोड स्थित रघुवीर बिजनेस एम्पायर में आयोजित की गई। बैठक में शहर के मंडप वस्त्र व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य रूप से बैठक में बकाया पेमेंट की वसूली और आगामी व्यापार मेलों में स्टॉल लगाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन व्यापारियों ने मंडप वस्त्र व्यापारियों का पेमेंट रोक रखा है, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। ऐसे व्यापारियों के नाम मंडप कपड़ा मार्केटों – जैसे कुबेरजी डेक, श्याम संगिनी आदि – में बोर्ड और बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि बाकी व्यापारी सतर्क रह सकें और नए लेन-देन से पहले सोच-समझकर निर्णय लें।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य देव संचेती ने कहा कि यदि पेमेंट प्रणाली को सुधारना है तो कुछ सख्त कदम उठाना अनिवार्य है। यदि सभी व्यापारी संगठन के साथ खड़े रहें और सहयोग करें, तो भविष्य में पेमेंट संबंधी धोखाधड़ी या नुकसान की स्थिति से बचा जा सकता है।
बैठक में विशेष रूप से जयपुर, बेंगलुरु और उज्जैन के उन व्यापारियों के नामों का भी खुलासा किया गया जिन्होंने सूरत के मंडप व्यापारियों का भुगतान रोक रखा है। निर्णय लिया गया कि ऐसे मामलों में एकजुट होकर संस्था को सूचित किया जाए और सामूहिक प्रयासों से वसूली की जाए।
संस्था के अन्य सदस्यों – घनश्याम, अरविंद गाड़िया, मोतीलाल, अरविंद भाई, गौतम जैन, अमृत भाई सहित अनेक व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में मंडप वस्त्र व्यापार से जुड़े हितों की रक्षा के लिए संगठित प्रयास करने और सख्त अनुशासन लागू करने पर सभी का सहमति रहा। संस्था शीघ्र ही इस दिशा में अगला कदम उठाएगी।