
सूरतः द सदर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मंगलवार, दिनांक 15 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे डुमस रोड स्थित पी.आर. खाटीवाला विद्या संकुल में रोड सेफ्टी ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 800 से अधिक विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल कानून का पालन नहीं है, बल्कि यह हमारी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य जिम्मेदारी है। कम उम्र में ही ट्रैफिक अनुशासन अपनाने से भविष्य में एक सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है। सूरत जैसे विकसित हो रहे शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान का एकमात्र उपाय जागरूकता है और इसमें स्कूल स्तर पर आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
चेम्बर की ट्रैफिक एजुकेशन एंड अवेयरनेस कमेटी की चेयरपर्सन सुश्री कामिनीबेन डुमसवाला ने विद्यार्थियों को समझाया कि सड़क पर वाहन चलाना जिम्मेदारी का कार्य है। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना, कम उम्र में वाहन न चलाना, गलत दिशा में वाहन न चलाना तथा चलते वाहन में मोबाइल का उपयोग न करने की जानकारी देते हुए इन कारणों से होने वाले गंभीर हादसों के बारे में समझाया और दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में चेम्बर की लेडीज विंग की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती पूर्वीबेन मेहता, डिस्ट्रिक्ट ट्रैफिक एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रेसिडेंट एवं रोड सेफ्टी ट्रेनर श्री बृजेश वर्मा, चेम्बर की ट्रैफिक एजुकेशन एंड अवेयरनेस कमेटी की सदस्य सुश्री रक्षा बेन, स्कूल के प्रिंसिपल श्री जुबिनभाई, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।