
सूरत।मोटा वराछा स्थित परब गांव के व्यापारी दिलीपभाई जेरामभाई नारिया के साथ साड़ी के व्यापार के नाम पर ओझा दंपती ने 98.02 लाख रुपये की ठगी कर ली। रिंग रोड़ स्थित मुलचंद मार्केट और मनिष मार्केट की किराए की दुकानों से साड़ी का माल लेकर पेमेंट नहीं चुकाया और बाद में दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस संबंध में व्यापारी की शिकायत पर अमरोली निवासी ओझा दंपती के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में बी.एन.एस. की धारा 318(4) व 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब्रामा रोड स्थित वाइट पैलेस में रहने वाले दिलीपभाई नारिया कामरेज तालुका के परब गांव में अनंता फैब्रिक्स नामक फर्म के माध्यम से साड़ी निर्माण का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने सूरत के रिंग रोड क्षेत्र में मुलचंद मार्केट की दुकान नंबर 215 और मनिष मार्केट की दुकान नंबर 314 पर ‘श्री रामदेव क्रिएशन’ व ‘श्री रामदेव साड़ी’ नाम से दुकान चलाने वाले मगनभाई वशरामभाई ओझा व उनकी पत्नी भगवतीबेन ओझा (निवासी: फ्लैट नं. 302, स्टार गार्डन, छापराभाठा, अमरोली) को ऑर्डर अनुसार साड़ियों की आपूर्ति की थी।
दिनांक 23जुलाई 2023 से 26 जुलाई 2024 के बीच ओझा दंपती ने अनंता फैब्रिक्स से माल खरीदा, लेकिन कुल 98,02,688 रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। दिलीपभाई ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो ओझा दंपती ने फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि दोनों ने अपनी दोनों दुकानें बंद कर दी हैं और उधारी माल लेकर फरार हो गए।
इस धोखाधड़ी की शिकायत दिलीपभाई नारिया ने सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में की, जिसके आधार पर आरोपी दंपती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 318(4) व 54 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच एएसआई रवीभाई खीमजीभाई द्वारा की जा रही है।