businessक्राइमटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सूरत सिटी

एक प्रतिशत कमीशन का झांसा देकर दलाल ने कपड़ा व्यापारी से की 14.42 लाख रुपये की ठगी

माल हड़पकर दलाल हुआ फरार,गोड़ादरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

सूरत।सूरत के कपड़ा बाजार में धोखाधड़ी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। गोडादरा इलाके के एक कपड़ा व्यापारी के साथ एक दलाल ने एक प्रतिशत कमीशन पर माल दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। आरोपी ने व्यापारी की फर्म के नाम पर लाखों का माल मंगवाया और फिर पूरा माल हड़पकर फरार हो गया।
गोडादरा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, पोलारिस मार्केट में दुकान चलाने वाले कपड़ा व्यापारी भगवानाराम शंकरलाल बिश्नोई से आरोपी किशन उर्फ जीतूभाई पटेल ने संपर्क साधा। किशन ने भगवानाराम को विश्वास दिलाया कि वह उन्हें मात्र एक प्रतिशत की दलाली पर विभिन्न बुनकरों से बड़ी मात्रा में ग्रे-कपड़े का माल दिलवाएगा।
इस झांसे में आकर भगवानाराम ने अपनी फर्म के नाम पर माल मंगवाने की सहमति दे दी। इसके बाद आरोपी किशन ने 15 अप्रैल से 8 मई के बीच अलग-अलग बुनकरों से कुल 14,42,938 रुपये का ग्रे-कपड़ा भगवानाराम की फर्म के नाम से मंगवा लिया।
माल आने के बाद किशन की नीयत बदल गई। उसने भगवानाराम से कहा कि वे इस सारे माल को बाजार में नकद में बेचकर मिलने वाली रकम को आधा-आधा बांट लेंगे। व्यापारी भगवानाराम को यह प्रस्ताव संदिग्ध लगा और उन्होंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया।
जब व्यापारी ने इस योजना से असहमति जताई, तो आरोपी किशन ने एक नई चाल चली। उसने वादा किया कि वह सारे माल के बिल किसी दूसरी फर्म के नाम पर ट्रांसफर करवा देगा और माल सप्लाई करने वाले सभी बुनकरों को उनका पूरा भुगतान भी कर देगा। इस भरोसे पर उसने व्यापारी से सारा माल अपने कब्जे में ले लिया।
लेकिन माल ले जाने के बाद किशन ने न तो बिल ट्रांसफर कराए और न ही किसी बुनकर को भुगतान किया। इस तरह उसने न केवल व्यापारी भगवानाराम को फंसाया, बल्कि उन बुनकरों के साथ भी धोखा किया जिनका माल अभी तक भुगतान के बिना फंसा हुआ है।
ठगी का अहसास होने पर भगवान बिश्नोई ने गोडादरा पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी किशन पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पीएसआई जे.एस. आमानंदी कर रहे हैं और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button