Uncategorized

सूरत में 27 जून को भव्य रथयात्रा, भगवान जगन्नाथ के दर्शन का मिलेगा पुण्य लाभ

सूरत। ईस्कॉन संस्था द्वारा 27 जून 2025 को भगवान श्रीजगन्नाथ, बलरामजी और माता सुभद्राजी की भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा उत्साह, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होगी, जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल होंगे।

संस्था के अनुसार, रथयात्रा का शुभारंभ सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से होगा जो टेक्सटाइल मार्केट, उधना दरवाजा, मजूरा गेट, सरदार पुल, अडाजण रोड होते हुए रात्रि 10 बजे जहांगीरपुरा स्थित ईस्कॉन मंदिर पहुंचेगी। इस पावन यात्रा में सांसद, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, मेयर सहित कई गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।

रथयात्रा में स्वामी प्रभुपाद की बग्घी, भव्य बैंड पार्टी, कीर्तन-धुन, बूँदी-हलवा का प्रसाद वितरण और मंदिर में भंडारे की व्यवस्था की गई है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथ को खींचने मात्र से पापों का नाश होता है और प्रभु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

सूरतवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में सहभागी बनकर पुण्य लाभ लेने, रथ खींचने, दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने की हार्दिक अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button