योग दिवस पर सूरत रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन
रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी, युवा स्किल फाउंडेशन और पश्चिम रेलवे के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन

सूरत। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर पश्चिम रेलवे (सूरत रेलवे कर्मचारी गण), रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और युवा स्किल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सूरत रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को आत्मसात किया।
कार्यक्रम में रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रंजीतभाई चौधरी सहित स्टेशन डायरेक्टर दीपक मटाई,स्टेशन सुपरिटेंडेंट संजय झा,आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश यादव,केंद्रीय जीएसटी सुपरिटेंडेंट आशुतोष खत्री, शंकर सिंह,अतुल श्रीवास्तव, किशोर उपाध्याय और हिरेनभाई परमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक भावेश पटेल (मगन काका) और पूजा बेन ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की तकनीकों से अवगत कराया तथा इनके नियमित अभ्यास से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। आयोजन को सफल बनाने में रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और युवा स्किल फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।