
सूरत (सारोली)।सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाईल मार्केट-2 के एक कपड़ा व्यापारी के साथ लगभग 18.38 लाख रुपये की ठगी का मामला सारोली पुलिस थामे में दर्ज हुआ है।सारोली पुलिस ने राजस्थान के पोकरण मूल के व्यापारी दिनेशभाई जयकिशन राठी की शिकायत पर महाराष्ट्र के व्यापारी दम्पति समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
सारोली पुलिस सूत्रों के अनुसार,परवत पाटिया डुम्भाल हनुमान मंदिर के पीछे स्थित श्याम वाटिका सोसायटी में रहने वाले व्यापारी दिनेशभाई राठी का सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाईल मार्केट-2 में ‘मेघा फैशन’ के नाम से दुकान है। सूरत के अड़ाजन स्थित गार्डन व्यू एपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा दलाल विशंभर किशनदास झा ने देवजी पैलेस के पास सेस सुलनी के सामने उल्हासनगर में मुस्कान ट्रेडिंग कंपनी की मालकिन रिंकुबेन सुरेन्द्रसिंह छाबड़ा और इसी पते पर शुभम टेक्सटाइल्स के प्रोपराइटर सुरेन्द्रसिंह दिलजीतसिंह छाबड़ा से परिचय करवाकर व्यापार शुरू किया था। शुरुआत में कुछ भुगतान कर व्यापार में भरोसा कायम करने के बाद रिंकुसिंह सुरेंद्रसिंह छाबड़ा की फर्म मुस्कान ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से 17 दिसंबर 2022 से 11 मार्च 2023 के बीच दिनेशभाई की फर्म मेघा फैशन के लगग अलग बिलो से से कुल 14,65,816 रुपए का तथा सुरेंद्रसिंह छाबड़ा की फर्म शुभम टेक्सटाईल से दिनांक 07.04.2023 को अलग-अलग बिलों द्वारा कुल 3,72,447 रुपये का कपड़ा उधार मंगवाया था। लेकिन व्यापारी दम्पति ने समय पर माल का पेमेंट नही चुकाया। कई बार फोन व व्यक्तिगत पेमेंट की मांग करने पर आरोपियों ने टालमटोल की और भुगतान से इनकार करते हुए धोखाधड़ी की। यह पूरा लेनदेन विशंभर झा की मध्यस्थता से हुआ। रिंकुबेन छाबड़ा व सुरेन्द्रसिंह छाबड़ा दोनों ने मिलकर दिनेशभाई के साथ विश्वासघात किया और उनके साथ आर्थिक छल किया।
दिनेश भाई राठी की शिकायत के आधार पर सारोली पुलिस ने उल्हासनगर के व्यापारी दम्पति व कपड़ा दलाल विशंभर के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।सारोली पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की जांच पीएसआई एस.बी. नकुम द्वारा की जा रही है।