राजस्थान के बाड़मेर में फिर दिखे ड्रोन, सरहदी जिले में ब्लैकआउट जारी
शहरवासियों को घरों में रहने और लाइट बंद रखने की सलाह
रविवार रात (11 मई 2025) राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से संदिग्ध ड्रोन देखे गए, जिसके चलते प्रशासन ने कड़ा ब्लैकआउट लागू किया। शहरवासियों को घर के भीतर रहने और बिजली की लाइट बंद रखने के निर्देश दिए गए।
यह ड्रोन गतिविधि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर बनी समझौता सहमति के ठीक एक दिन बाद सामने आई है। बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ड्रोन को लेकर चेतावनी देते हुए सतर्क रहने की अपील की। वहीं, पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर आए और दुकानों को बंद करवाकर नागरिकों को घर लौटने तथा वाहनों की लाइट बंद करने का निर्देश दिया।
हालांकि सेना पूरी तरह से सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, फिर भी प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।
इधर जैसलमेर में किसी तरह का हवाई हमला नहीं हुआ है, लेकिन एहतियातन जिला कलेक्टर ने रविवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक ब्लैकआउट लागू किया है। जैसलमेर भी बाड़मेर की तरह पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, जहां पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध सैन्य गतिविधियां देखी जा रही हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
दिन के समय जैसलमेर में स्थिति सामान्य रही, बाजार खुले रहे और यातायात भी सामान्य रहा, लेकिन रात में ब्लैकआउट लागू किया गया ताकि कोई भी अनचाही घटना न हो सके।